Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में कोरोना का विस्फोट

एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में कोरोना का विस्फोट

273
यूपी में कोविड की एंट्री
यूपी में कोविड की एंट्री

यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है।प्रदेशभर में आज 4228 नए मामले आये सामने एक हुई मौत । बीते दिन 3121 केस मिले थे।

गौतम बुद्ध नगर 721,गाजियाबाद 607,लखनऊ 577,मेरठ 411,वाराणसी 224 ।

लखनऊ के एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में कोरोना का विस्फोट ।पीजीआई हॉस्पिटल में 55 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव ।सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का साया ।पीजीआई में कोरोना की दस्तक के बाद कर्मचारियों में खौफ ।कोरोना की चपेट में आये मरीज़ो सभी को भेजा गया होम आइसोलेशन ।हजारों लोग इलाज के लिए प्रतिदिन पहुंचते हैं पीजीआई अस्पताल ।