सपा नेता ने विभिन्न गांवों में लगाया समाजवादी पार्टी का झंडा

250

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या/भेलसर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रुदौली विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार मोहम्मद अली द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गॉंवों में घर-घर झंडा लगाओ अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को श्री मो0 अली द्वारा अपने निजी आवास ग्राम सीवन वाजिदपुर से एक लंबे काफिले के साथ निकलकर घर-घर सपा का झंडा लगाते हुए दर्जनों गांवो तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं द्दारा नारे भी लगाए जा रहे थे।इस दौरान उमड़े गांवो के लोगों का गांवो में जगह जगह स्वागत किया गया जिससे श्री अली काफी गदगद नज़र आए।इस झंडा लगाओ पद यात्रा के दौरान बहोरिकपुर पहुंचने पर जियालाल बाबा,इन्दर कुरील,कमरुद्दीन नेता,सुंदर,चुन्नू चौहान,नुरूल हुदा गौस मोहहमद,सतीश यादव सहित काफी संख्या ग्रामवासियों ने सपा नेता का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।इसी तरह पदयात्रा के गेरोंडा पहुंचने पर सैय्यद रिज़वान रसूल,पप्पू लम्बरदार,दाऊद,जफर,पूर्व प्रधान कमरुद्दीन,रिज़वान,पुजारिन सहित तमाम लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किय।इस अवसर पर सपा नेता मोहम्मद अली ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की सम्मानित जनता समाजवादी पार्टी का स्वागत और उत्साहवर्धन कर रही है उससे साफ जाहिर होता है कि होने जा रहे 2022 के चुनाव में सपा सरकार बनना तय है।

आम जनता योगी सरकार की नीतियों से इतना परेशान हो चुकी है कि 2022 में जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने की और अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है।मोहम्मद अली ने कहा कि जनता को तकलीफ देने वाले जितने भी मुद्दे हैं उस पर योगी सरकार कभी भी संवेदनशील नज़र नहीं आई है।जबकि अखिलेश यादव ने माता-बहनों की पेंशन सहित जनता से जुड़े हर लाभ को सरकार बनने पर दुगुना तीन गुना करने का ऐलान कर दिया है जिसे इन्होंने छीना है।इसी लिये हर वर्ग समाज के लोग समाजवादी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं जिनका हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है।समाजवादी पार्टी जात धर्म जुमलो वाली राजनीति नहीं करती है।योगी सरकार का लैपटॉप जुमला नजर आ रहा है दो माह चुनाव के बाकी बचे हैं लेकिन लैपटॉप लॉलीपॉप नजर आ रहा है उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार थी तब इसी रुदौली विधानसभा क्षेत्र में 25000 छात्र छात्राओं को लैपटॉप वितरण किया गया था।इस पदयात्रा में हिंदू मुस्लिम एकता का सौहार्द भी देखने को मिला।इस अवसर पर मुकीम नेता,जियाउर्रहमान जिया,जेननु रावत,शफ़ीक़,शौकत उल्ला,माजिद अली,मास्टर सरफराज,मो0 तालिब,महाराज गिरी जी,नदीम खान,जुगनू,योगेंद्र यादव,रामउदित प्रजापति,ज़ैनुलअंसारी,असगर अली,सोनू सिंह,अज़ीम,आफताब,गुड्डू सलमानी,पिंटू वर्मा सहित तमाम लोग उनके साथ मौजूद रहे।