Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ धरती को प्रदूषण मुक्त बनाना

धरती को प्रदूषण मुक्त बनाना

215

धरती को प्रदूषण मुक्त बनाने के संकल्प के साथ जियोफेस्ट इण्टरनेशनल सम्पन्न ।

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस एवं राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल- 2021’ धरती को हरी-भरी बनाने के संकल्प के साथ आज सम्पन्न हो गया। आज ऑनलाइन आयोजित पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में ओलम्पियाड के विजयी छात्रों को ऑनलाइन प्रजेन्टेशन द्वारा सम्मानित किया गया तो वहीं दूसरी ओर देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों व अन्य गणमान्य अतिथियों के सम्मान में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समापन समारोह में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस ओलम्पियाड के माध्यम से विभिन्न देशों के छात्रों के बीच सौहार्द एवं सहयोग का जो वातावरण निर्मित हुआ है, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस ओलम्पियाड में सभी प्रतिभागी छात्रों ने कुछ न कुछ सीखा, जो भविष्य में सारी मानवता के लिए काम आयेगा। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021 की संयोजिका व सी.एम.एस. जॉपलिंग रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती शिप्रा उपाध्याय ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह छात्र एक नये समाज की रचना करेंगे और धरती को हरा-भरा करने का हमारा सपना पूरा करेंगे। ओलम्पियाड की सह-संयोजिका व सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या अनुपमा चेकर ने सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।