मुख्यमंत्री ने अहेरिया समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की।

127

मुख्यमंत्री से युवा अहेरिया समाज सेवासमिति, उ0प्र0 के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की।प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा समाज के कमजोर व वंचित वर्गों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर युवा अहेरिया समाज सेवा समिति, उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने अहेरिया जाति को उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति की सूचियों में सूचीबद्ध किए जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया।मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों से कहा कि इस सम्बन्ध में परीक्षणोंपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपेक्षित, वंचित और कमजोर वर्गों का कल्याण व उत्थान राज्य सरकार की प्राथमिकता है।प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा समाज के कमजोर व वंचित वर्गों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से जनहित के कल्याण व उत्थान के लिए राज्य सरकार के कदमों को प्रभावी व सराहनीय बताया। प्रतिनिधिमण्डल में श्री चन्द्रपाल सिंह अहेरिया, अध्यक्ष एवं श्री धर्मेन्द्र कुमार अहेरिया, प्रवक्ता सहित अन्य सदस्य शामिल थे।