Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home अपराध आगरा में दबंगों का बोलबाला

आगरा में दबंगों का बोलबाला

243

आगरा में दबंगों का बोलबाला,आगरा के ताजगंज में दबंगों ने बीच बाज़ार में एक युवक को लाठी डंडों से मारा,आपको बता दे कि आगरा के ताजगंज निवासी वीरेंद्र को वहीं के दबंग चंद्रपाल राठौड़, भारत राठौड़ व उनके जीजा पवन राठौड़ ने जमकर लाठी डंडों से की पीटा । आपसी कुछ रुपयों के लेनदेन को लेकर दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट,युवक का कहना है कि वो उनके रुपये पहले ही लौटा चुका है उसके बावजूद दबंग युवक जबरन कर रहे वसूली । मामूली से 200 से 300 रुपये के लिए युवक को बेतहाशा लाठी डंडों से मारा,लाठी व डंडे की मार से युवक हुआ लहूलुहान साथ ही उसे कई गंभीर चोटें भी आई । जिसके बाद युवक ने अपनी आपबीती ताजगंज कोतवाली को दी जहां पुलिस भी दबंगों के आगे है नतमस्तक,पीड़ित युवक के कहने पर भी ताजगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नही दर्ज कर रहे एफआईआर,दबंगो के आगे नतमस्तक है। ताजगंज कोतवाल ओम हरि वाजपेयी।