दबंगों द्वारा दलित का मकान जलाने की सूचना पर पीड़ित से मिले एआईएमआईएम के अध्यक्ष ।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ
अयोध्याभेलसर। आल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन ने अब मुसलमानों के बाद अपना ध्यान दलितों को पार्टी से जोड़ने पर लगा दिया है।गत दिनों रौनाही थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने कथित तौर पर एक दलित का घर फूंक दिया था।इस बात की जानकारी जब मजलिस के नेताओं को हुई तो आज पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष शाहनवाज शमीम सिद्दीकी उर्फ शानू के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिला तथा हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।जिलाध्यक्ष शाहनवाज शमीम सिद्दीकी ने रौनाही थाना पहुंच कर थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की।थाना प्रभारी ने जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि आरोपी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।जिलाध्यक्ष शाहनवाज शमीम सिद्दीकी ने बताया कि यदि पुलिस शीघ्र ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नही करेगी तो पार्टी न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।