Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त पत्र लिखा

सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त पत्र लिखा

196

राजेन्द्र चौधरी

अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को मतदाता सूची से डुप्लीकेट नाम हटाने और फर्जी मतदाता को मतदान से रोकने के सम्बन्ध में पत्र लिखा है।चूंकि 01 नवम्बर 2021 को प्रकाशित मतदाता सूची में भारी अनियमितता एवं गडबड़ी की शिकायत उजागर हुई है। अतः समाजवादी पार्टी मांग करती है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि 30 नवम्बर 2021 से बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2021 तक कर दिया जाये। ताकि प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा के प्रत्येक मतदेय स्थल (बूथवार) पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा डुप्लीकेट मतदाता की पहचान की जा सके, और चिन्हित डुप्लीकेट मतदाताओं  की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को सौपी जा सके तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त अवधि में चिन्हित डुप्लीकेट मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाने का काम कर सके और आगामी विधान सभा की मतदाता सूची त्रुटि रहित हो सके और फर्जी मतदान पर रोक लग सके तथा आगामी विधान सभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो सके।


     उत्तर प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2022 की तैयारी के लिए प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा के प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाता सूची से 9 अगस्त 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक डुप्लीकेट नाम को तकनीक द्वारा चिन्हित करके डुप्लीकेट नाम को मतदाता सूची से हटाया गया तथा 01 नवम्बर 2021 से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 30 नवम्बर तक चलाया जायेगा, जिसमें सिर्फ 04 दिन षेश बचे है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची से डुप्लीकेट नाम हटाने की कार्यवाही के बाद भी बहुत बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता प्रत्येक विधान सभा के प्रत्येक मतदेय स्थल की मतदाता सूची में दर्ज पाये गये है। प्रदेश की प्रत्येक विधान सभा में बहुत बड़ी संख्या में डुप्लीकेट नाम की जानकारी प्राप्त हुई है जो गम्भीर व चिन्ताजनक है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में विधान सभावार मतदेय स्थल वार डुप्लीकेट मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता मिलने की शिकायत प्राप्त हो रही है।