Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या जिलाधिकारी ने रौनाही में सुनी जन समस्यायें

जिलाधिकारी ने रौनाही में सुनी जन समस्यायें

189

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने थाना रौनाही में सुनी जन समस्यायें। संबधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज माह के चतुर्थ शनिवार के अवसर पर जनपद में सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी के क्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय थाना रौनाही पहुंचकर वहां आये जन सामान्य की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को समयबद्व निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। भूमि विवाद/राजस्व संबंधी मामलों को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा आज ही मौके पर जाकर उभय पक्षों के उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


अधिकारी ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले समस्त शिकायतों को संबंधित रजिस्टर पर दर्ज करते हुये निस्तारण सुनिश्चित कराने तथा कृत कार्यवाही को भी रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अधिकारी द्वय द्वारा पूर्व के थाना समाधान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति हेतु शिकायती रजिस्टर को देखा तथा निस्तारित प्रकरणों संबंधी कई आवेदको से फोन पर निस्तारण के स्थिति की प्रतिपुष्टि भी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने थाना दिवस में आने वाले आवेदको/शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्व निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर संबंधित तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।