Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या नोडल अधिकारी द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत समाग्री का वितरण

नोडल अधिकारी द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत समाग्री का वितरण

219

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली तहसील क्षेत्र के सरयू नदी के टापू पर बसे परिवारों को सोमवार को जिले के नोडल अधिकारी टी वेंकेटेश ने कैथी मांझा के 89 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया।इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव मौजूद रही।


दोपहर 11 बजे कैथी पहुँचे नोडल अधिकारी टी वेंकेटेश व मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव नेराजदत्त,राजकुमार,बाबूराम,रामशंकर,रामबरन,राजेश,मौजीराम,पुत्ती लाल,राम स्वारथ,फूल बहादुर,राजकुमार,रामराज सहित 89 परिवारों को राहत सामग्री देने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना।अधिकतर ग्रामीण सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास किए जाने की मांग करते नजर आए।


नोडल अधिकारी टी वेंकेटेश ने बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना।कैथी मांझा के अधिकतर ग्रामीणों की मांग थी कि उनके परिवारों को रहने के लिए सुरक्षित स्थान पर जमीन प्रदान की जाए।जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने उपजिलाधिकारी से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्यों के निस्तारण के निर्देश दिए है।