Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश तय लक्ष्य से अधिक हुआ वैक्सिनेशन गौशाला पर भी लगा कैम्प

तय लक्ष्य से अधिक हुआ वैक्सिनेशन गौशाला पर भी लगा कैम्प

180

लखनऊ। मलिहाबाद, श्री गोपेश्वर गौशाला के अथक प्रयास और व्यापार मंडल के सहयोग से गौशाला परिषर में फ्री मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमे लोगों से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई साथ ही सीएचसी मलिहाबाद और पीएचसी कसमण्डी कला,रहीमाबाद,कहला पर भी लोगो को वैक्सीन लगाई गई।गोपेश्वर गौशाला के सहयोग से कोविड-19 फ्री वैक्सीनेशन कैंप में प्राचीन रोड स्थित गौशाला में कैंप पर 500 लोगों के लिए फ्री वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था।

बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन लगने की जानकारी मिलते ही वैक्सीनेशन कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ी जहां पर लगभग 500 लोगों को कोविड-19 की कोविड शील्ड वैक्सीन का फ्री टीकाकरण किया गया कैंप में आने वाले ग्रामीणों को सिर्फ आधार कार्ड लाना पड़ा उन्हें पहले से किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ा इस मेगा कैंप का शुभारंभ जिला गौसेवा प्रभारी उमाकांत,लघु व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक पंकज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया साथ कैम्प में व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता,महामंत्री जीशान वाली जयराम प्रजापति,आनंद साहू,सोनू सिंह,शशिधर,अभिषेक,राजा गुप्ता ने कैंप में वैक्सीनेशन करवाने के लिए आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसलिए सभी लोग इस मेगा कैंप में पूरा सहयोग किया।वही सीएचसी और पीएचसी पर भी वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी यहाँ पर लगभग 1700 लोगो का वैक्सिनेशन किया गया इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने वैक्सीनेशन कैंप पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।