Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या महिला जन सेवा केन्द्र प्रत्येक दशा में स्थापित किये जाने के निर्देश

महिला जन सेवा केन्द्र प्रत्येक दशा में स्थापित किये जाने के निर्देश

176

अयोध्या। जिलाधिकारी/अध्यक्ष डिस्ट्रिक ई-गवर्नेन्स सोसायटी अनुज कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा युवाओ के समुचित समावेशी विकास हेतु जन सुविधा केन्द्रो के माध्यम से कार्य योजना तैयार करने के लिए जिला प्रभारी वयमटेक प्रा0लि0 तथा जिला प्रभारी बीएलएस इंटरनेशनल को निर्देशिक किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 1 लाख जनसुविधा केन्द्रो (सीएससी/वीएलई) के सापेक्ष महिला संचालक मात्र 6720 है जिसके क्रम में प्रति माह लगभग 5 हजार के औसत से माह दिसम्बर 2021 तक महिला जन सुविधा केन्द्र संचालको की संख्या 31,720 किये जाने के लिए माहवार लक्ष्य आवंटित कर साप्तहिक तौर पर नियमित अनुश्रवण एवं जनपदवार प्रगति की सूचना हेतु निर्देशित किया गया है।


          जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद अयोध्या में माह सितम्बर 2021 से माह दिसम्बर 2021 तक मैसर्स वयमटेक प्रा0लि0 तथा मैसर्स बीएलएस इंटरनेशनल को प्रतिमाह 34-34 का माहवार लक्ष्य निर्धारित कर महिला जन सेवा केन्द्र प्रत्येक दशा में स्थापित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से महिला वी0एल0ई0 के माध्यम से नये केन्द्र संचालित करते हुये उसकी सूचना (वीएलई का नाम, मो0नं0, ग्राम पंचायत, विकास खण्ड, तहसील ई-डिस्ट्रिक्ट आई0डी0) प्रत्येक दशा में प्रत्येक शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में हार्ड-कापी व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री प्रिया मिश्रा के ई-मेल आई-डी edmayodhya@gmail.com  पर एक्सेल शीट में सुनिश्चित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।