Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home समाज अन्य बड़ी खबरें प्रयागराज को स्मार्ट सिटी का छलावा देने के बावजूद फाफामऊ विकास के...

प्रयागराज को स्मार्ट सिटी का छलावा देने के बावजूद फाफामऊ विकास के मामले में पिछड़ा रहा – महावीर यादव

376

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है. आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. प्रयागराज में कुल 12 विधानसभाएं है . अब तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. वहीं फाफामऊ विधानसभा के समाजवादी पार्टी के नेता महावीर यादव ने बीजेपी सरकार व वर्तमान विधायक पर बड़ा आरोप लगाया है. महावीर ने बताया कि बीजेपी सरकार ने स्मार्ट सिटी का छलावा दे कर केवल जनता के करोड़ों रुपए का बंदरबाट किया है. वहीं अगर विकास व काम की तुलना किया जाए तो सरकार व प्रशासन ने फाफामऊ को खूब उपेछित किया है.


वर्तमान बीजेपी विधायक ने कोरोंना महामारी में कितनी बार अपने जिम्मेदारी अदा की. फाफामऊ में ना एक रोजगार के लिए फैक्ट्री है ना ही उचित स्वास्थ्य व्यवस्था के संसाधन है.बीजेपी सरकार ने एक भी नए सीएचसी पीएचसी व स्कूल नहीं खुलवाए है. सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण कर आम जनता को लूटना और बर्बाद करना चाहती है.बीजेपी बताए पिछले 7 सालो 70 साल के देश की संपति को केवल बेचा है।