Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या नकदी सहित लाखों रुपए का आभूषण चोरी

नकदी सहित लाखों रुपए का आभूषण चोरी

263

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या / भेलसर। सैदपुर चौकी क्षेत्र के सुनवा गांव में गुरुवार की रात एक घर में चोरी हो गई। चोर इस घर से नकदी सहित लाखों रुपए का जेवरात पार कर ले गए।भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर दे दी है। सुनवा गांव निवासी व भुक्तभोगी प्रदीप कुमार पुत्र राम प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की रात वह परिजनों के साथ घर में सो रहा था।देर रात चोर सहन दरवाजे की कुंडी काटकर घर के अंदर प्रवेश कर गए और कमरे में रखे बक्से से मंगलसूत्र माला पायल बिछिया अंगूठी व सिकड़ी तथा 10 हजार नकदी के साथ ही दो लैपटाप व मोबाइल लेकर चोर चंपत हो गए।भुक्तभोगी को घटना की जानकारी हुई तो उसने 100 डायल पुलिस को सूचना दी।सैदपुर चौकी प्रभारी।विनय यादव ने बताया कि तहरीर मिली है।पुलिस मौके पर गई थी।उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों को अरेस्ट कर घटना का खुलासा किया जायेगा।