Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या कोटेदार पर राशन न देने व दबंगई करने का आरोप

कोटेदार पर राशन न देने व दबंगई करने का आरोप

259

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या / भेलसर। विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के एक गाँव के कोटेदार पर राशन न देने व दबंगई करने का आरोप लगाते हुए एक कार्डधारक के पति द्वारा शिकायतीपत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है। विकास खण्ड रूदौली के सरैठा गाँव निवासी कृष्णवीर सिंह ने उपजिलाधिकारी रूदौली को शिकायतीपत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पत्नी के नाम पात्र गृहस्थी का राशनकार्ड न0 217740670523 यूनिट 9 का बना है।कोटेदार माधुरीदेवी के पुत्र सनी लोधी द्वारा परिवार वालो से इ मशीन पर अंगूठा लगवा लेते हैं और जब राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार व उसके पुत्र द्वारा कहा जाता है कि गल्ला अब खत्म हो गया।

अगली बार आकर ले लेना।शिकायतकर्ता ने बताया कि कोटेदार द्वारा इस तरह अन्य कार्ड धारकों के साथ भी किया जाता है।बताया कि जो बच्चे जूनियर हाइस्कूल के छात्र हैं उन्हें भी कोटेदार द्वारा गल्ला नहीं दिया जाता है।शिकायतकर्ता का आरोप है कि कोटेदार व उसके पुत्र काफी दबंगई भी करते हैं।बताया कि उक्त कोटेदार अपना कोटा पूर्व प्रधान के घर पर बनी दुकान पर संचालित किये है।गल्ला वितरण के समय पूर्व प्रधान के परिवार के लोग भी वहां मौजूद रहते हैं।जो लोगों को डराते व धमकाते हैं।कोटेदार के कृत्यों से लोगों में रोष व्याप्त है।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतीपत्र मिला है।पूर्ति निरीक्षक को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।