Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

181

अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर संबंधी याचिकाओं का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है।

लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण किया जा सके। यह सुनिश्चित करने के लिए तथा सुलह समझौते के वादों को चिन्हित करने के लिए प्री-ट्रायल बैठके आयोजित की जानी है। जनपद फैजाबाद से संबधित प्रतिकर वादों के लिए 28 जून व 5 जुलाई 2021 व जनपद अम्बेडकरनगर से संबंधित प्रतिकर वादों के लिए 30 जून एवं 1 जुलाई 2021 है।

उपरोक्त प्री ट्रायल बैठकों में सुलह-समझौता हेतु चिन्हित किये गये वादों का निस्तारण दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा। बैठक मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के कक्ष में कोविड-19 महामारी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये की जायेगी। उक्त जानकारी पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण फैजाबाद को दी है।