Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या पाक्सो एक्ट के 4 वांछित आरोपी गिरफ्तार

पाक्सो एक्ट के 4 वांछित आरोपी गिरफ्तार

183

अब्दुल जब्बार

अयोध्या। भेलसर। कोतवाली रूदौली की पुलिस ने पाक्सो एक्ट के 4 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रूदौली कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय द्दारा अपराध नियंत्रण व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के के तहत 6 जून को रूदौली कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा,उ0नि0 रणजीत सिंह यादव पुलिस टीम के साथ ग्राम शिवचरन का पुरवा मोड़ के निकट लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के पास से पॉक्सो एक्ट के मु0अ0स0197/21की धारा 363/366/376/आईपीसी व 3/4पॉक्सो एक्ट के वांछित आरोपी संदीप लोध पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम हरिहरपुर बलैया,राम सिंह चौहान पुत्र अमीरे निवासी जमुनिया मऊ,सनी उर्फ राजेश सोनकर पुत्र सुकई निवासी ग्राम जमुनियामऊ,विक्की सोनकर पुत्र स्वर्गीय सतगुरु सोनकर निवासी ग्राम नसीमा पुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार करने बड़ी सफलता पाई है।पुलिस टीम में कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह यादव,का0औसान सिंह,मनोहर यादव,धर्मवीर यादव,सौरभ दीक्षित शामिल रहे।कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने बताया की पकड़े आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।