Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या मौसम का मिजाज फिर बिगड़ा

मौसम का मिजाज फिर बिगड़ा

176


मौसम का मिजाज फिर बिगड़ा।यास तूफान का असर। अयोध्या में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी। आसमान में छाए घने काले बादल।
अनलॉक होने के बाद खुली दुकाने। रोस्टर के हिसाब से खुली दुकाने। शहर में बड़ी चहल पहल। आंधी तूफान के बाद अफरा तफरी।

जेष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल आज।


अयोध्या। डेढ़ महीने बात गुलजार हुई राम की नगरी।रामनवमी के पहले से ही अयोध्या में श्रद्धालुओं के आने पर लगा था प्रतिबंध। जिला प्रशासन ने 1 जून से सशर्त दिया अनुमति। जेष्ठ के पहले बड़े मंगल के मौके पर हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं का लगा रेला। मुख्य सड़क तक लगी लाइन।जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करवा रहा है मंदिरों में दर्शन और पूजन।कोरोना कर्फ्यू के कारण बंद थे राम नगरी के बाजार।बाजार खुलने से व्यापारियों के चेहरे पर आई रौनक। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन पूजन कर भगवान से की प्रार्थना। कोरोना का साया हो देश से खत्म।मंदिर के पुजारियों ने सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों से की अपील। हर व्यक्ति लगवाये कोरोना की वैक्सीन।