दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री पहुंचे अयोध्या

201

अयोध्या। दक्षिण कोरिया गणराज्य की रक्षामंत्री सुह हुक  आज कोरिया गणराज्य की महारानी हो के नाम पर बन रहे स्मारक पार्क एण्ड इण्डो कोरिन मान्यूमेन्ट पर आधारित पार्क का अवलोकन करने हेतु अयोध्या के हवाई पट्टी पर वायु सेना के चापर हेलीकाप्टर से पहुंचे जहां उनकी आगवानी सांसद लल्लू सिंह, आयुक्त एमपी अग्रवाल, आईजी संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियो एवं सेना के अधिकारी डिप्टी कर्नल नरेन्द्र ओला, सैन्य अधिकारी राकेश शर्मा, एस खुन्डू आदि ने किया। तद्पश्चात कोरिया गणराज्य के रक्षामंत्री ने सीधे महारानी के याद में बन रहे स्मारक का अवलोकन किया तथा पूर्व स्थापित स्तम्भ और स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए महारनी हो के प्रति सम्मान प्रकट किया तथा वहाॅ पर अयोध्या के राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र तथा जिलाधिकारी अनुज कुमार झा आदि के साथ फोटो सेशन भी कराया।

तद्पश्चात राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाये जा रहे लगभग 24 करोड़ की लागत से मान्यूमेन्ट स्थल का भ्रमण किया और एक-एक बिन्दु की जानकारी लेने के साथ मौके पर निर्माण कार्यो को देखा। इस पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि हमारी सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमो में एक है तथा इसी साल के अन्दर इसको पूरा कर लेंगे। इस पर मुस्कराते हुए कोरिया के रक्षा मंत्री ने कहा कि हम पुनः यहाॅ अपनी पत्नी के साथ आयेंगे। इस पर जिलाधिकारी ने मोस्ट वेलकम कह कर पुनः आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।