Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home समाज कोरोना मरीजों की संख्या 1.8 करोड़ के पार

कोरोना मरीजों की संख्या 1.8 करोड़ के पार

329

  COVID19,के दुनिया भर में संक्रमण के मामले 1.8 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा वैश्विक आपातकाल घोषित किए जाने के 6 महीने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 6 लाख 87 हजार से भी ज्यादा हो गई है. यह आंकड़े रविवार रात तक हैं जिन्हें एएफपी द्वारा जारी किया गया है.. बताते चलें कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन में पिछले साल सामने आया था. इसके बाद से इस वायरस ने अपनी चपेट में दुनिया के कई बड़े देशों को ले लिया. संक्रमण के मामलों में तेजी बदस्तूर जारी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व में अब तक 18,011,763 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.