एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायज़ा

159


भेलसर(अयोध्या), सरयू नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से तराइ क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।रुदौली तहसील क्षेत्र के तटवर्ती क्षेत्रों में रातो रात जलभराव होने से नदी का पानी घरों में भर गया है।भारी जलभराव के कारण ग्रामीण सड़क व रौनाही तटबंध पर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हो गए।नदी में रातों रात आई बाढ़ से तराइ क्षेत्र के मरौचा,नूरगंज,सल्लाहपुर,कैथी,अब्बुपुर,सरायनासिर,मुजेहना,महंगू का पुरवा,कैथी मांझा आदि गांव के लगभग सैकड़ों  परिवारो के सामने गंभीर संकट पैदा हो गया।सूचना पर एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंच कर जायज़ा लिया।एसडीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगो की राहत के लिए 10 बोट लगा दी गई है व 190 लोगो को त्रिपाल दिया गया है और 88 परिवार को केरोसिन तेल उपलब्ध कराया गया है।इस मौके पर चौकी इंचार्ज सुजागंज सुधाकर यादव,राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा आदि मौजूद रहे।