Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या भाजपा नेता ने राम मंदिर निर्माण के लिए किया निधि समर्पण

भाजपा नेता ने राम मंदिर निर्माण के लिए किया निधि समर्पण

203

भाजपा नेता ने राम मंदिर निर्माण के लिए किया निधि समर्पण। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी के समक्ष समर्पित हुई एक लाख एक हज़ार इक्कीस रुपये की धनराशि।

अब्दुल जब्बार

अयोध्या /भेलसर-श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु पूरे भारत में चल रहे निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत भाजपा नेता और रूदौली नगर के निधि समर्पण अभियान प्रमुख आशीष शर्मा ने अपने साथियों संग मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पित की।उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के ट्रस्टी डॉ0 अनिल मिश्रा के समक्ष एक लाख एक हज़ार इक्कीस रुपये की राशि मंदिर निर्माण के लिए सौंपी।इस अवसर पर भाजपा नेता आशीष शर्मा ने डॉ0 अनिल मिश्रा को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका अभिनंदन भी किया।

ज्ञात हो यह अभियान 15 जनवरी से प्रारम्भ हुआ था और पूर्व घोषित तिथि की लिहाज से 27 फरवरी अभियान का अंतिम दिन था।रूदौली नगर में अभियान के अंतर्गत टोलियों ने हर मुहल्ले में हर जन तक पहुंच कर निधि समर्पित कराने के लिए काम किया और लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी निधि समर्पित की।अभियान के अंतिम दिन श्री शर्मा ने डॉ0 अनिल मिश्रा के आवास पर उनसे भेंटकर यह राशि समर्पित की व उनका आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संजय जी,विभाग कार्यवाह राम कुमार राय,विभाग संपर्क प्रमुख डॉ0 शिव कुमार तिवारी उपस्थित रहे।श्री शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राममंदिर से राष्ट्र मंदिर निर्माण के महायज्ञ में अपनी आहुति डाल के स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।निधि समर्पण के इस अवसर श्री शर्मा के साथ सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल,पंकज शर्मा,अतुल पांडेय व आकाश शर्मा मौजूद थे।