Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश स्थानान्तरण सभी विभाग तत्परता से अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायें-मुख्य सचिव

स्थानान्तरण सभी विभाग तत्परता से अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायें-मुख्य सचिव

185

समस्त विभागों के सभी स्तर के पदों पर स्थानान्तरण हेतु एकीकृत मेरिट बेस्ड आनलाईन ट्रांसफर सिस्टम विकसित किये जाने की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न।सिस्टम को लागू किये जाने के सम्बन्ध में सभी विभाग तत्परता से अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायें।



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नियुक्ति व गृह विभाग को छोड़कर शेष सभी विभागों में ग्राम्य विकास विभाग की तरह समस्त सरकारी विभागों के सभी स्तर के पदों पर स्थानांतरण हेतु एकीकृत मेरिट बेस्ड आनलाईन ट्रांसफर सिस्टम विकसित किये जाने की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।  इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस सिस्टम को लागू किये जाने के सम्बन्ध में सभी निर्दिष्ट विभाग व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देकर अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायें।

उन्होंने कहा कि इन विभागों में कार्यरत सभी कार्मिकों के सेवा विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर फीड/अपडेट किया जाये तथा स्थानान्तरण के लिये मेरिट निर्धारित करने हेतु परफार्मेन्स इंडीकेटर निर्धारित कर उसे मानव संपदा पोर्टल से सम्बद्ध ट्रांसफर माड्यूल में अंकित किया जाये। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य के लिये सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा तत्काल एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जाये, ताकि समय रहते मेरिट बेस्ड ट्रांसफर प्रक्रिया का माॅक ट्रायल किया जा सके। बैठक में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल सहित सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।