Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home राजनीति योगी सरकार में दलित महिलाओं का हो रहा उत्पीड़न -रितु चौधरी

योगी सरकार में दलित महिलाओं का हो रहा उत्पीड़न -रितु चौधरी

189

सिद्धिश्री   

लखनऊ – अनुसूचित जाति विभाग की महिला विंग की राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर रितु चौधरी के आज प्रथम बार लखनऊ आगमन पर अनु0जाति विभाग के पदाधिकारियेां एवं कार्यकर्ताओं, महिलाओं द्वारा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सरलेस रावत के नेतृत्व में उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।अनु0जाति विभाग की मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता सिद्धिश्री ने बताया कि रितु चौधरी इसके उपरान्त एयरपोर्ट से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के पास व तेलीबाग पहुंचने पर मार्केट में उनका स्वागत किया गया।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर रितु चौधरी ने सर्वप्रथम बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्र्यापण करने के उपरान्त कार्यकर्ताओं से मिली। उन्होने कहा कि उ0प्र0 की सरकार में दलित महिलाओं का अत्यधिक उत्पीड़न हो रहा है इस फासीवादी सरकार पूरी तरह दलित विरोधी है। जहां भी दलितों के साथ अन्याय एवं उत्पीड़न, शोषण होता है वहां पर उन्हें न्याय दिलाने व ढांढस बंधाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जाते हैं तो उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न किया जाता है। उन्होने कहाकि सभी लोगों को पूरी तरह एकजुट होकर दलित विरोधी प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को न सिर्फ बेनकाब करना है बल्कि इसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है।

इस मौके पर उन्होने घोषणा की कि आगामी 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में एक महिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से तरूण रावत, सिद्धिश्री, सुशील बाल्मीकि, सुनीता रावत, सुशीला सोनकर, रीता कटेरिया, सुजीत रावत, नीलम अम्बेडकर, पुष्पा भार्गव, श्री विशम सिंह, अनुराग बाल्मीकि, विद्या, शीला गौतम, मंजू गौतम, भारती सिंह, सुषमा सोनकर, मीना वर्मा, रीना गौतम, माया गौतम,सरिता सोनकर सहित सैंकड़ों की संख्या में अनु0जाति विभाग की महिलाएं मौजूद रहीं।