Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home समाज शोक सभा

शोक सभा

199

अशोक सिंह

लखनऊ – उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के जनप्रिय वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा के निधन पर आज शोक सभा आयेाजित की गयी जिसमें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं ने स्व0 कैप्टन सतीश शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैप्टन साहब का मृदुभाषी एवं सौम्य, सरल स्वभाव कार्यकर्ताओं को सदैव आकर्षित करता था वह सभी के लिए सहज और मदद के लिए तत्पर रहते थे। कार्यकर्ताओं में उनके प्रति एक विशेष लगाव था। उन्होने कांग्रेस संगठन व केन्द्र में मंत्री के रूप में अपने गुरूतर दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उनके निधन न सिर्फ कांग्रेस संगठन बल्कि सार्वजनिक जीवन की अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।

ज्ञातव्य है कि स्व0 कैप्टन सतीश शर्मा जी गांधी-नेहरू परिवार के विश्वासपात्र और अत्यंत निकट रहे हैं और वह कांग्रेस संगठन के लिए अंतिम समय तक संक्रिय भूमिका का निर्वहन करते रहे।  इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सतीश अजमानी, श्यामकिशोर शुक्ला, प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव एवं दिनेश सिंह, अनिल यादव, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, सिद्धि , रमेश मिश्रा, जावेद अहमद खान, सरदार रंजीत सिंह, के0के0 शुक्ला, प्रदीप कनौजिया,सरलेस रावत,सुशीला सोनकर सहित तमाम वरिष्ठ कंाग्रेसजनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।