Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या लक्ष्य से भटके तो पांच साल पछताना होगा-रूश्दी मियां

लक्ष्य से भटके तो पांच साल पछताना होगा-रूश्दी मियां

273

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या) – लोकतंत्र में आजाद नागरिक की सबसे बड़ी ताकत वोट है।नागरिक चाहे किसी भी धर्म,जाति या किसी भी व्यवसाय से समंध रखता हो।इस ताकत को भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने दिया।इसी वोट के जरिये आप निजाम को बना व बदल सकते हैं।यह बातें विधानसभा क्षेत्र रूदौली के नरौली ग्राम सभा में आयोजित हिंदू मुस्लिम एकता मंच पर सामाजिक सद्भावना का संदेश देते हुए पूर्व विधायक सय्यद अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां ने कही।


उन्होंने कहा कि चार वर्ष हो गया भाजपा सरकार को प्रदेश में व लगभग सात वर्ष केंद्र की सरकार को हो गया।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते यदि हम लोग भाजपा सरकार की खामियों को बताते हैं तो भाजपाई लोग कहते हैं कि नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नौजवानों,आमजनमानस,मजदूर और हमारे अन्नदाता किसानों के लिए क्या किया है हम सभी लोगो को इस पर विचार करने की आवश्यकता है।

यदि हम सब धर्म जाति सम्बंध के आधार पर वोट डालते समय अपने लक्ष्य से भटके तो पूरे पांच साल पछतावा करना पड़ेगा।भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तीन किसान बिल पास किया है उस बिल को खारिज करने के लिए हमारे किसान चाहे बुजुर्ग हो नौजवान हो दो माह से ज्यादा हो गया सरकार से लड़ रहे हैं।क्योंकि ये किसान बिल किसान विरोधी बिल है।


इस मौके पर रुदौली के सपा कार्यकर्ता जैनुल रामपुर को पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक सैयद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां के दिशा निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव की सहमति से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शोएब खान ने रुदौली विधानसभा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का महासचिव व मीडिया प्रभारी नियुक्त करते हुए मनोनयन पत्र सौंपा।


मवई ब्लॉक से दो बार ब्लॉक प्रमुख रहे कद्दावर नेता निशात अली खान ने कहा कि जैनुल रामपुर एक बहुत लगन शील और मेहनती सपा कार्यकर्ता हैं उन्हें यह पद देकर पार्टी ने सराहनीय कार्य किया है।उन्होंने कहा कि जैनुल रामपुर के पद ग्रहण करने से पार्टी यकीनन बहुत मजबूत होगी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव,जिला महासचिव बख्तियार खान,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शोएब खान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली,अलाउद्दीन खान,शाह मसूद हयात गजाली,हाजी अमानत अली, दिनेश सिंह, विंध्याचल सिंह,राम कैलाश यादव,रामदास यादव,रामकृष्ण मिश्रा रामू तिवारी,डॉ उस्मान,मतलूब अहमद,नफीस सुल्तान व खलीक खान सहित समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।