अनैतिक कार्य करने का वीडियो वायरल पुलिस ने भेजा जेल

144
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले नाबालिक बच्चे के साथ अनैतिक कार्य करते दो युवकों का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्परता के साथ दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक नाबालिग बच्चे के साथ उक्त थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवक अरशद उम्र 20 वर्ष एवं आकाश उम्र 19 वर्ष द्वारा अनैतिक कार्य कर एक वीडियो वायरल कर दिया गया। जिसको पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए तत्परता के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वही लड़के के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 377 , पास्को एक्ट व 67 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि वीडियो वायरल के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।