अब्दुल जब्बार एडवोकेट
अयोध्या, भेलसर तहसील रूदौली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 64 शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मंगलवार को आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में चकरोड व तालाबों की भूमि पर अवैध कब्जा,विधुत विभाग,पैमाइश,पेंशन,प्रधानमंत्री आवास,पुलिस आदि से सम्बंधित शिकायत कर्ता रहे।कुल 64 शिकायतें दर्ज की गईं।जिनमें6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।शेष शिकायतें निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को सौंप दी गई।
सम्पूर्ण समाधान में मौजूद विधायक राम चन्द्र यादव ने गुणवत्ता व सत्यता देखकर मौके पर शिकायतों के निस्तारण के लिये सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया।कहा कि बार बार शिकायत कर्ता एक ही शिकायत लेकर तहसील के चक्कर न लगाएं।सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,एसडीएम विपिन कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,कोतवाल रूदौली आरके राना आदि मौजूद रहे।