Saturday, January 31, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश यूपी प्रेस क्लब: तहरी की खुशबू में घुली पत्रकारिता की एकजुटता

यूपी प्रेस क्लब: तहरी की खुशबू में घुली पत्रकारिता की एकजुटता

46

यूपी प्रेस क्लब में आयोजित तहरी भोज ने पत्रकारिता के पेशेवर तनावों से इतर एक आत्मीय और सौहार्दपूर्ण माहौल रचा। खबरों की भागदौड़ के बीच जुटे पत्रकारों ने तहरी की खुशबू के साथ अनुभव, विचार और आपसी अपनापन साझा किया।

राजू यादव

लखनऊ। यू०पी० प्रेस क्लब और यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा पत्रकार स्व० सहदेव माली की स्मृति में प्रेस क्लब में आयोजित तहरी भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ। यूपी प्रेस क्लब के तहरी भोज मे पत्रकारो का जमावडा।

यूपी प्रेस क्लब के तहरी भोज में पत्रकारिता की दुनिया की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। कलम के सिपाही एक मंच पर, संवाद और सौहार्द के माहौल में जुटे—जहाँ खबरों से इतर रिश्तों की गर्माहट थी और तहरी की खुशबू के साथ अनुभवों का आदान-प्रदान। यह जमावड़ा न सिर्फ स्वाद का उत्सव था, बल्कि पत्रकारों की एकजुटता, परंपरा और पेशेवर भाईचारे का जीवंत उदाहरण भी बना।

यूपी प्रेस क्लब का यह तहरी भोज सिर्फ एक सामूहिक भोजन नहीं, बल्कि संवाद, सौहार्द और एकजुटता का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया। पत्रकारों के इस मिलन ने याद दिलाया कि खबरों की आपाधापी के बीच आपसी जुड़ाव और परंपराएँ ही पेशे की असली ताक़त हैं—और इसी भावना के साथ यह आयोजन यादगार बनकर संपन्न हुआ।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप, सपा के प्रदेश सचिव दीपक रंजन राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे, पूर्व राज्यसभा सदस्य अरविंद सिंह, मुकेश सिंह अध्यक्ष यूपी कोऑर्डिनेशन कमिटी इंडो अमेरिकन चैबर ऑफ कॉमर्स उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मुकेश सिंह चौहान, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, पत्रकार आनन्द सिंह, रजनीश यादव, राजू, सिया राम आजाद सिंह, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, महामंत्री देवराज सिंह, लखनऊ इकाई के अध्यक्ष शिव शरण सिंह, यू०पी० प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंह पत्रकार एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।