सपा का निर्वाचन आयोग पर जाति आधारित बर्खास्तगी का आरोप

27
सपा का निर्वाचन आयोग पर जाति आधारित बर्खास्तगी का आरोप
सपा का निर्वाचन आयोग पर जाति आधारित बर्खास्तगी का आरोप

SIR प्रक्रिया और मतदाता पंजीकरण केंद्रों (VRC) में कई वर्षों से कार्यरत यादव व मुस्लिम कर्मचारियों को जातिगत आधार पर सेवा से हटाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि ऐसी कार्रवाई तुरंत रोकी जाए और बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल कर SIR प्रक्रिया में शामिल किया जाए, ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। प्रयागराज की पांच विधानसभा सीटों पर “थर्ड ऑप्शन” की जांच की मांग।

  राजेन्द्र चौधरी

सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ को शिकायती ज्ञापन देकर मांग की है कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभाओं में एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े और मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वीआरसी) में कई वर्षों से कार्यरत यादव और मुस्लिम कर्मचारियों को जाति के आधार पर सेवा कार्य से बर्खास्त न किया जाये तथा बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल कर के एसआईआर प्रक्रिया में उनकी सेवाएं ली जायें जिससे निष्पक्षता और पारदर्शिता बनीं रहे। जनपद प्रयागराज में प्रतापपुर विधान सभा, सोरांव विधान सभा, हण्डिया विधानसभा, फाफामऊ विधान सभा, फूलपुर विधानसभा में मतदाताओं को “थर्ड आँप्शन” में सबमिट किए जाने की जांच करवा कर मानक के अनुसार मतदाताओं के गणना प्रपत्र को “फर्स्ट आँप्शन” या “सेकेण्ड आँप्शन” में सबमिट कराया जाये जिससे कि वैध मतदाताओं को अनावश्यक रूप से दस्तावेज जमा करने के लिए नोटिस न भेजी जाये। जनपद रायबरेली, गोण्डा, जौनपुर आदि की शिकायतों को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही किया जाये।


    ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया से जुडे, 403 विधान सभाओं में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्र (Voter Registration Centre) पर कई वर्षों से कार्यरत यादव और मुस्लिम कम्प्यूटर आपरेटरों को भाजपा सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक व नेताओं के दबाव में जाति के आधार पर उन्हे सेवा कार्य से बर्खास्त किया जा रहा है। जनपद फर्रूखाबाद 194-फर्रुखाबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वीआरसी) पर एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े कई वर्षों से कार्य कर रही कु0 टीनम यादव को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के अनुरोध पर भारत निर्वाचन आयोग ने  पत्र संख्या 2319 दिनांक 25 नवम्बर 2025 द्वारा कु0 टीनम यादव को बर्खास्त कर दिया है।

  जनपद फर्रूखाबाद 195-भोजपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वीआरसी) पर एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े कई वर्षों से कार्य कर रहे सुनील यादव को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी फर्रूखाबाद के अनुरोध पर भारत निर्वाचन आयोग ने  पत्र संख्या 268 दिनांक 25 नवम्बर 2025 द्वारा सुनील यादव को बर्खास्त कर दिया है। जनपद फर्रूखाबाद 192-कायमगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण केन्द (वीआरसी) पर एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े कई वर्षों से कार्य कर रहे असलम खान को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के अनुरोध पर भारत निर्वाचन आयोग ने  पत्र संख्या 2320 दिनांक 25 नवम्बर 2025 द्वारा असलम खान को बर्खास्त कर दिया है।


    जनपद प्रयागराज, प्रतापपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या-86, 87, 88, 89, 90, 91, 92, 93, 94, 95, 96, 97, 98, 101, 102, 103, 104, 105, 106, 107, 108, 109, 110, 111, 112, 113, 114, 115, 116, 117, 118, 119, 120, 121, 122, 123, 137, 138, 139, 140, 141, 142, 143, 144, 145, 146, 149, 150, 266, 268, 270, 271, 276, 277, 279, 280, 281, 282, 283, 286, 287, 288, 289, 290, 291, 292, 293, 294, 296, 297, 310, 311, 312, 335, 336, 337, 338, 339, 345, 348, 350, 351, 352, 353, 354, 355, 356, 357, 358, 359, 360, 361, 362, 363, 397, 398 व सोरांव विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या-255, 256, 260, 262, 263, 264, 265, 266, 267, 313, 315 व फाफमऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या- 197, 198, 199, 200, 201, 202, 203, 204, 205, 206, 207, 208, 209, 210, 211, 212, 213, 214, 215, 216, 217, 218, 219, 220, 221, 222, 223, 224, 225, 226, 227, 228, 229, 230, 231, 232, 233, 234, 235, 236, 237, 238, 239, 240, 241, 242, 243, 244, 245, 246, 247, 248, 249, 250, 251, 252, 253, 254, 255, 256, 257, 258, 259, 260, 261, 262, 263, 264, 265, 266, 267, 268, 269, 270, 271, 272, 273, 274, 275, 276, 277, 278, 279, 280, 281, 282, 283, 284, 285, 286, 287, 288 व हंण्डिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र व फूलपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों के मतदाताओं के गणना प्रपत्र को बी0एल0ओ0 द्वारा “थर्ड आँप्शन” में सबमिट कर दिया गया है, जबकि अधिकांश मतदाताओं ने गणना प्रपत्र में 2003 में अपना नाम या अपने मात-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी का नाम दर्ज होने का पूरा विवरण सही तरीके से भर कर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर दिया है। परन्तु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, ई0आर0ओ0, सुपरवाईजर द्वारा दबाव बना कर बी0एल0ओ0 से गणना प्रपत्र को “थर्ड आँप्शन” में सबमिट करा दिया गया है। जिससे बड़ी संख्या में मतदाताओं को दस्तावेज के लिए नोटिस भेज कर दस्तावेज की माँग की जायेगी मतदाताओं पर अनावश्यक रूप से बोझ डाल कर परेशान किया जा रहा है। तत्काल जाँच करवा कर मानक पूरा करने वाले मतदाताओं का गणना प्रपत्र “फर्स्ट आँप्शन” या “सेकेण्ड आँप्शन” में सबमिट कराया जाये।


    जनपद रायबरेली,  ऊँचाहार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 288 के बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र की रिसीविंग नहीं दी जा रही है, जिससे मतदाताओं को भ्रम है, कि उनका गणना प्रपत्र सबमिट हो गया है अथवा नहीं। जनपद गोंडा, में सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में सभी मतदेय स्थलों पर 2003 की मतदाता सूची की मैपिंग एवं मैचिंग नहीं की गई है। 2003 की मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम थे उसमें से अधिकांश मतदाताओं के नाम 2003 की उपलब्ध मतदाता सूची में नहीं है, जिससे मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है। बी0एल0ओ0 द्वारा अधिकांश मतदाताओं का गणना प्रपत्र “थर्ड आँप्शन” में सबमिट किया जा रहा है, जबकि मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज था और उन्होंने 2004 लोक सभा चुनाव में मतदान भी किया था, जिला निर्वाचन अधिकारी व ई0आर0ओ0 द्वारा घोर लापरवाही व अनियमितता के कारण, निर्दोष मतदाताओं को नोटिस प्राप्त हो जाएगी और उन्हे दस्तावेज जमा करने के लिए बाध्य होना पडेगा।


    जनपद जौनपुर, केराकत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सभी मतदाताओ को गणना प्रपत्र नहीं दिया गया है। अधिकांश मतदेय स्थलों पर 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है जिससे मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में कठिनाई हो रही है। बी0एल0ओ0 द्वारा “थर्ड आँप्शन” में गणना प्रपत्र सभी मतदाताओं का सबमिट किया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में मतदाताओं को दस्तावेज जमा करने के लिए नोटिस प्राप्त हो जायेगी। जनपद चित्रकूट, मानिकपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 75 में 2003 की मतदाता सूची में क्रमांक 831 से 962 तक के 133 मतदता लापता है। इसमें अधिकांश मुस्लिम मतदाता है, ई0आर0ओ0 द्वारा इन सभी मतदाताओं का गणना प्रपत्र “थर्ड आँप्शन” में सबमिट कराया गया है। जिससे मतदाताओं को अनावश्यक रूप से नोटिस भेज कर दस्तावेज माँगा जायेगा। के.के. श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह ने यह ज्ञापन सौपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।