रूदौली में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

151
रूदौली में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
रूदौली में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

रूदौली में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान। जेसीबी से हटवाया गया पशुचर भूमि से अवैध कब्जा।

अब्दुल जब्बार

अयोध्या/भेलसर। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरायला कला मजरे पूरे शाहलाल में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान में पशुचर की भूमि से कुछ लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया। यह कार्यवाही लेखपाल शैलेन्द्र कुमार दूबे, लेखपाल योगेश प्रताप एवं कानूनगो जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा की मौजूदगी में संपन्न की गई।हालांकि अभी भी उक्त भूमि पर कई स्थायी निर्माण अतिक्रमण के रूप में मौजूद हैं।

इस सम्बंध में लेखपाल शैलेन्द्र दूबे से ने बताया कि बाकी शेष अवैध निर्माण को धारा 67 के अंतर्गत कोर्ट से आदेश प्राप्त होते ही हटवाया जाएगा। बताया कि दोषियों पर विविध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं ग्रामीणों में इस मुद्दे को लेकर रोष भी व्याप्त है और वह आगे की निष्पक्ष कार्यवाही की अपेक्षा कर रहे हैं।अब यह देखना है कि प्रशासन किस हद तक कानून का पालन करते हुए शेष अतिक्रमण को हटाने में कामयाब होता है या शेष अतिक्रमण को छोड़ता है। रूदौली में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान