
धनंजय सिंह
रायबरेली। शहर के बालापुर गांव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सदर विधानसभा क्षेत्र में सोनी शर्मा के आवास पर रविवार को हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश सचिव बलराम शर्मा ने की। कार्यक्रम में करीब 50 गांवों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदेश सचिव का स्वागत फूलमालाओं से किया गया। उन्होंने पार्टी की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। सुभासपा ने चलाया जनजागरण अभियान, योजनाओं की दी जानकारी
बलराम शर्मा ने पार्टी की योजनाओं का प्रचार करते हुए जनता से समर्थन मांगा। सोनी शर्मा ने कार्यक्रम में बताया कि सुभासपा सभी वर्गों और समाज के हित में काम कर रही है। पार्टी का मुख्य लक्ष्य समाज के निचले तबके को मुख्यधारा में लाना है। पार्टी की प्राथमिकताओं में बेहतर चिकित्सा, शिक्षा, आवास, पेंशन और राजनीति में विशेष भागीदारी शामिल है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में पार्टी पिछले कई दशकों से शोषित और वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। कार्यक्रम में कलावती, अनीता, गुड़िया, विद्यावती, सुनीता पासी, पूजा, रामलली, शीतला देवी, निशा पासी, शिवकली, एडवोकेट शिवशंकर बघेल, राजेंद्र, लवकुश, राकेश, सुनील कुमार गौतम, संदीप कुमार, सूरजभान पासी समेत सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद रहे।



