विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति का बजट-ब्रजेश पाठक

28
स्वास्थ्य सेवाओं में हुआ आमूलचूल परिवर्तन-ब्रजेश पाठक
स्वास्थ्य सेवाओं में हुआ आमूलचूल परिवर्तन-ब्रजेश पाठक

विकसित भारत की लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होगा यह बजट। बजट में हर वर्ग का रखा ख्याल, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान।उप मुख्यमंत्री ने कहा नए यूपी को वैश्विक स्तर पर बनाएंगे नंबर वन। विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति का बजट-ब्रजेश पाठक

लखनऊ। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की आशा और आकांशा को परिलक्षित कर रहा है। यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुख एवं आत्मनिर्भर व विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बजट में युवाओं, महिला शक्ति, अन्नदाता, गरीब, वंचित सहित समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।

प्रदेश सरकार के जारी बजट को लेकर उन्होंने कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा को लेकर बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान हैं। इनमें प्रमुख रूप से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी की सीटों की बढ़ोतरी, जनपद बलिया तथा बलरामपुर में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु क्रमशः 27 करोड़ रुपये तथा 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था शामिल है। उन्होंने कहा कि यह बजट निश्चित तौर पर नए भारत और नए उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर नंबर एक बनाने में सहायक सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में प्रस्तुत किए गए इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार यह बजट प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। रामराज्य की अवधारणा को साकार करने वाले इस बजट को राज्य सरकार द्वारा दस सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इनमें कृषि एवं संवर्गीय सेवाएँ, अवस्थापना, उद्योग, आई०टी० एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, पर्यटन, नगर विकास, वित्तीय सेवायें, ऊर्जा, पूँजी निवेश आदि चिन्हित करते हुये सेक्टरवार कार्ययोजना तैयार की गई है। यह बजट आम आदमी का बजट है। विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति का बजट-ब्रजेश पाठक