Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home अपराध जमीन विवाद में चार लोगों की सनसनीखेज हत्या

जमीन विवाद में चार लोगों की सनसनीखेज हत्या

274
जमीन विवाद में चार लोगों की सनसनीखेज हत्या
जमीन विवाद में चार लोगों की सनसनीखेज हत्या

मध्य प्रदेश/जबलपुर। जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी पाटन इलाके के अंतर्गत आने वाले टिमरी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 4 लोगों की सड़क पर सनसनीखेज हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, दो परिवारों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते ये सनसनीखेज हत्याकांड हुए हैं।एक परिवार के हमलावर मे फरसे से हमला कर चार लोगों की हत्या कर दी। हमले में एक युवक बुरी तरह घायल भी हुआ है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया है। ये सनसनीखेज हत्याकांड जमीन विवाद से जुड़ा भी बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी लगते ही पाटन पुलिस और नूनसर पुलिस चौकी की टीम के साथ साथ जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, मौके पर पाटन विधायक अजय बिश्नोई, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी पहुंच गए हैं। इधर, जघन्य हत्याकांड के बाद लोगों में भी आक्रोश फूट पड़ा है। लोगों ने सड़क जाम कर दी है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। जमीन विवाद में चार लोगों की सनसनीखेज हत्या