Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home साहित्य जगत गिरगिट ज्यों बदल रहा आदमी

गिरगिट ज्यों बदल रहा आदमी

167
गिरगिट ज्यों बदल रहा आदमी
गिरगिट ज्यों बदल रहा आदमी

गहन लगे सूरज की भांति ढल रहा है आदमी।

प्रियंका सौरभ
प्रियंका ‘सौरभ’

अपनी ही चादर को ख़ुद छल रहा है आदमी॥

आदमी ने आदमी से, तोड़ लिया है नाता।

भूल गया प्रेम की खेती, स्वार्थ की फ़सल उगाता

मौका पाते गिरगिट ज्यों, बदल रहा है आदमी।

अपनी ही चादर को ख़ुद छल रहा है आदमी।

आलस के रंग दे बैठा,संघर्षी तस्वीर को।

चमत्कार की आशा करता, देता दोष तक़दीर को।

पानी-सी ढाल बनाकर, चल रहा है आदमी।

अपनी ही चादर को ख़ुद छल रहा है आदमी।

मंजिल का कुछ पता नहीं, मरे-मरे से है प्रयास।

कटकर के पंख दूर हुए, छूए कैसे अब आकाश।

देख के दूजे की उन्नति, जल रहा है आदमी।

अपनी ही चादर को ख़ुद छल रहा है आदमी।

गिरगिट ज्यों, बदल रहा है आदमी।