ग्राम्य विकास विभाग की सभी विंग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभाग की सक्सेज स्टोरी व उपलब्धियां लगातार पोस्ट की जांय। अमृत सरोवरों व वाटिकाओं का नियमित निरीक्षण करें-मौर्य
ब्यूरो निष्पक्ष दस्तक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का फ़ीड बैंक लिया जाय उनके वीडियो/ आडियो क्लिप बनाये जांय। उन्हे सोशल मीडिया पर अपलोड करें। अपनी कहानी -अपनी जुबानी ,सक्सेज स्टोरी बनायी जांय। ग्रामीण आजीविका मिशन के भी अच्छे कार्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परिलक्षित होने चाहिए।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, स्टेट से लेकर विकास खण्डों तक डेवलप किया जाय और इसमें सभी एकाउंट वेरीफाई होने चाहिए। इसी तरह ग्रामीण आजीविका मिशन का भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म राज्य से लेकर उपायुक्त (एन आर एल एम) तक डेवलप किया जाय। आवास योजना के दिव्यांग लाभार्थियों व जन जाति के लाभार्थियों को सोशल मीडिया पर विशेष रूप से हाईलाइट किया जाय। कहा कि सोशल मीडिया पर कोई जायज समस्या का कोई उल्लेख करे, तो उसे यथासम्भव यथोचित रिप्लाई किया जाय।
श्री मौर्य ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अमृत सरोवरों व अमृत वाटिकाओं का खण्ड विकास अधिकारी व अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी नियमित निरीक्षण करें। उन्हें ग्रामीणो के लिए उपयोगी बनाये जाने के लिए प्रभावी प्रयास किये जाय। निर्देश दिए हैं कि विशेष उत्पादित सामग्री के समूहों का मेला आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जाय। प्रयागराज मे आयोजित होने वाले महाकुंभ में ग्राम्य विकास विभाग के लिए बड़ा पंडाल/स्थान आरक्षित कराया जाय, वहां पर समूहों की उत्पादित सामग्री के विपणन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी,तो समाज स्वत: सशक्त हो जायेगा। अमृत सरोवरों व वाटिकाओं का नियमित निरीक्षण करें-मौर्य