Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, 6 की मौत..

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, 6 की मौत..

192

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजोबाद के निकट हुआ हादसा, 6 लोगों की मौत.

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बस और डीसीएम की जबरदस्त टक्कर में छह यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लिया है.

यहां पर हुआ हादसा-

ये सड़क हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 61.200 किलोमीटर पर बुधवार सुबह 4:30 के आसपास हुआ. सूचना पर पहुंची थाना नगला खंगर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी एक बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. बस की डीसीएम से टक्कर हो गई और रोडवेज बस खाई में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग घायल हो गए हैं.