रोजगार महाकुंभ में 50 हजार युवाओं को मिलेंगी नौकरियां

64
रोजगार महाकुंभ में 50 हजार युवाओं को मिलेंगी नौकरियां
रोजगार महाकुंभ में 50 हजार युवाओं को मिलेंगी नौकरियां
राजू यादव

उत्तर प्रदेश में आयोजित रोजगार महाकुंभ में 50,000 युवाओं को नौकरियां मिलने का मौका दिया जाएगा। यह आयोजन युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और उन्हें बेहतर करियर विकल्प देने के लिए अहम कदम माना जा रहा है। सरकार का दावा है कि यह रोजगार महाकुंभ युवाओं को उद्योगों से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा योगदान देगा। क्या यह वाकई बेरोजगारी की समस्या को कम कर पाएगा…?

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान , गोमती नगर , लखनऊ में 26, 27 एवं 28 अगस्त 2025 रोजगार महाकुंभ /केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है| इस रोजगार महाकुंभ में 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें देश-विदेश की कंपनियों प्रतिभागी अभ्यार्थियों को चयनित करने हेतु आएेगी। इन विभिन्न कंपनियों द्वारा इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक बी टेक्, पैरामेडिकल कोर्सेस आदि मे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन उनके बायोडाटा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा| साथ ही इसमें श्रमिक वर्ग , कुशल कामगार, अकुशल कामगार भी प्रतिभागी कर सकते हैं|

इस रोजगार महाकुंभ में संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में रोजगार के पंद्रह हजार से अधिक अवसर मिलेंगे। वहीं आइटी, विनिर्माण, सेवा और उभरते उद्योगों में 35 हजार से अधिक घरेलू नौकरियां दी जाएंगी। नियोक्ता, उद्योग जगत के नेता और नौकरी चाहने वाले एक मंच पर आएंगे। ए.आइ प्रशिक्षण मंडप और रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी रोजगार महाकुंभ के मुख्य आकर्षण होंगे। यहां डिजिटल स्किल्स और ए.आइ आधारित नौकरी को तैयारी पर फोकस रहेगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा स्टाल पर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी मिलेगी और राज्य के स्टार्टअप अपने नवाचार प्रस्तुत करेंगे। इच्छुक जाबसीकर उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व अपना जॉब सीकर के रूप में पंजीयन कर उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन कर सकते हैं| इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नही होगा ।