
31 साल बाद सूचना अधिकारियों का पीसीएस संवर्ग से हुआ चयन, उपसूचना निदेशक अयोध्या ने जताया मुख्यमंत्री को आभार।
- डा0 मुरलीधर सिंह
अयोध्या, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश सरकार के नौकरी के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। इसके क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग इलाहाबाद द्वारा 11 सितम्बर 2020 को सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा समान्य चयन एवं दिव्यांगजन विशेष चयन परीक्षा का आयोजन विगत वर्ष 2019 में हुआ था। इसमें पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए इसका परिणाम घोषित किया गया। जिसमें हमारे प्रदेश के होनहार युवक एवं युवतियों का विभिन्न सेवाओं में चयन हुआ। जिसमें डिप्टी कलेक्टर के 119 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 94 पद के अलावें विशेष रुप से सूचना जनसम्पर्क विभाग के 27 जिला सूचना/सूचना अधिकारी के रुप में चयनित हुये। उल्लेखनीय है कि विगत 31 वर्ष पूर्व 1989 में सूचना अधिकारियों का चयन हुआ था जिसमें 15 सूचना अधिकारी लोकसेवा आयोग के माध्यम से चयनित हुए थे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के जिला सूचना अधिकारियों का चयन प्रथम बार सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के माध्यम से हुआ। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में की गयी,सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन एवं दिव्यांगजन विशेष चयन)
परीक्षा 2018 में 27 जिला सूचना अधिकारी चयनित।
प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के जिला सूचना अधिकारियों का चयन प्रथम बार सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के माध्यम से हुआ है। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में की गयी। यह जानकारी आज यहां देते हुए अपर मुख्य सचिव सूचना ने बताया कि लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन एवं दिव्यांगजन विशेष चयन) परीक्षा 2018 में 27 जिला सूचना अधिकारी चयनित किये गये हैं।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के माध्यम से जिला सूचना अधिकारियों के चयन की व्यवस्था लागू हो जाने से भविष्य में होने वाली रिक्तियों के सापेक्ष समय से पद भरे जा सकेंगे। समय से अधिकारियों की उपलब्धता हो जाने से शासकीय प्रचार-प्रसार के कार्याें को गति मिलेगी।
विगत सरकारों में एक दो पदों का चयन होता रहा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मार्च 2017 में सरकार बनने के बाद मीडिया को बेहतर प्रबन्धन एवं आम पत्रकारों से बेहतर संवाद के लिए सूचना अधिकारियों के रिक्त पदों को लोकसेवा आयोग (पीसीएस एलाईड) के माध्यम से भरने का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव वर्तमान अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं सूचना निदेशक शिशिर के सफल समयबद्ध किये गये प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन किया गया तथा सूचना अधिकारियों की सेवा को पीसीएस संवर्ग में शामिल किया गया। इसका पूरा श्रेय अवनीश कुमार अवस्थी एवं शिशिर कुमार को जाता है।

हमारे प्रदेश में वर्तमान में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा जिले सूचना अधिकारियों के विहीन है। इन 27 अधिकारियों के चयन से जनपदों के रिक्त पदों पर शीघ्र ही तैनाती होगी। इसके क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि इस मण्डल को पांच जनपदों में से चार जनपदों में जिसमें अम्बेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर व बाराबंकी में सूचना सेवा के राजपत्रित अधिकारी नहीं है। इन जनपदों में तैनाती हेतु श्री सिंह द्वारा अपर मुख्य सचिव सूचना एवं सूचना निदेशक से भी अनुरोध किया गया है तथा उन जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा भी किया गया है। इस क्रम में आशा है कि अगले माह तक सूचना अधिकारियों की तैनाती होगी तथा श्री सिंह ने यह भी सूचना निदेशक से अनुरोध किया है जो जनपदों के अधिकारी/अतिरिक्त सूचना अधिकारी मुख्यालय पर सम्बद्ध है। उनके तैनाती जनपदों में भेजा जाय जिससे कि सरकार के कार्यक्रमों का आम जनमानस में पहुंचाने के लिए सुविधा हो तथा पत्रकार साथियों के भी अपनी सामान्य छोटी छोटी बातों के लिए सूचनाओं के भटकना न पड़े।
आशा है कि मुख्यमंत्री के अधीन इस विभाग में सूचना अधिकारियों के चयन से और अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा तथा श्री सिंह ने मुख्यमंत्री , अवस्थी जी एवं शिशिर जी को पीसीएस संवर्ग को सूचना सेवा को शामिल करने के लिए हार्दिक बधाई दिया है तथा इसके लिए आभार भी व्यक्त किया है तथा आशा व्यक्त की है कि सूचना निदेशालय के कुछ कार्यो को जैसे मान्यता देना, पत्रकारों का नवीनीकरण करना, कतिपय कुछ विशेष विज्ञापन देना आदि मण्डलीय सूचना कार्यालय को इस विकेन्द्रीकरण के दौर में कार्य दिया जायेगा।
























