Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 28 अक्टूबर को रोजगार मेलें का आयोजन

28 अक्टूबर को रोजगार मेलें का आयोजन

331

अयोध्या, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या के तत्वाधान में दिनांक 28 अक्टूबर, 2020 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से राजकीय आई.टी.आई. परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में एक रोजगार मेलें का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी सैमसंग डिस्प्ले प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा प्रतिभाग करेगी। कम्पनी का विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर अपनी यूजर आई.डी. के माध्यम से सैमसंग डिस्प्ले कम्पनी नोएडा में आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पद का नाम-ट्रेनी, शैक्षिक योग्यता-इण्टरमीडिएट, उम्र-18 से 22 वर्ष (15 अक्टूबर 2020 तक), लिंग-पुरूष, अभ्यर्थी पंजीयन/आवेदन किये बिना साक्षात्कार/लिखित परीक्षा में भाग नहीं ले सकते है।

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे रोजगार मेला आई0डी0-3467 पर अपना आवेदन अवश्य कर दें। कम्पनी का विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। सहायक निदेशक सेवायोजन पद्म वीर कृष्ण ने बताया कि और अधिक जानकारी के लिये प्रवासी श्रमिक व बेरोजगार युवक किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या से सम्पर्क कर सकते हैं। सुदूर अंचलों में रहने वाले प्रवासी श्रमिक एवं बेरोजगार युवक किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक सेवायोजन कार्यालय के राकेश कुमार मौर्य मो0न0 8318363428, प्रदीप कुमार मो0नं0 9451206975 अजीत सिंह मो0न0ं 9532761594 दिनेश चन्द्र मो0नं0 8858108804 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।