03 आईएएस सहित सचिवालय सेवा के 25 कार्मिक सेवानिवृत्त

160
03 आईएएस सहित सचिवालय सेवा के 25 कार्मिक सेवानिवृत्त
03 आईएएस सहित सचिवालय सेवा के 25 कार्मिक सेवानिवृत्त

मुख्य सचिव ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सचिवालय सेवा के कार्मिकों को जीवन की नई यात्रा के लिये शुभकामनायें दीं और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 03 आईएएस अधिकारी एवं सचिवालय सेवा के 25 कार्मिक हुए सेवानिवृत्त। 03 आईएएस सहित सचिवालय सेवा के 25 कार्मिक सेवानिवृत्त

लखनऊ। 
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह, विशेष सचिव आवास विकास राकेश कुमार मिश्रा तथा उ0प्र0 सचिवालय सेवा के 25 कार्मिकों के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सचिवालय कार्मिकों को सेवानैवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित आदेशों का भी वितरण किया। मुख्य सचिव ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सचिवालय सेवा के कार्मिकों को जीवन की नई यात्रा के लिए शुभकामनायें दी और ईश्वर से उनके स्वस्थ, सुखद जीवन और लम्बी आयु के लिये प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट का समय निश्चित है,लेकिन व्यक्ति रिटायर कभी नहीं होता है। हमारे शरीर का धर्म है कर्म, इसलिये कर्म जरूर करते रहें। अपने शरीर और मस्तिष्क को क्रियाशील रखें, ताकि चैतन्यता बनी रहे।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के उपरांत वह सभी बंधनों से मुक्त हो गये हैं और अनंत संभावनाओं के भागीदार बन चुके हैं। अपनी क्षमता को पहचानें और ऐसा कार्य करें, जिसमें आपकी रुचि हो और कार्य करने में आनंद की अनुभूति हो। समाज एवं देश की उन्नति में योगदान कर अपने जीवन को सार्थकता प्रदान करें। इस यात्रा में शासकीय सेवा के अनुभवों का इस्तेमाल करें।सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सचिवालय कार्मिकों ने अपने अनुभव भी साझा किया। अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि लगभग 36 वर्ष 9 माह के सेवाकाल में अनुभव का पिटारा मिला है। समस्या में ही समाधान छिपा होता है। सेवाकाल में उन्हें जो सफलता मिली है, उसमें हर श्रेणी के कर्मी का योगदान रहा है। अपर मुख्य सचिव अनीता सिंह ने कहा कि यह हम सभी के लिये विशेष अवसर है। इस सेवा से बेहतर और कोई सेवा नहीं है। इस सेवा में एक्टिव रहकर लोगों के लिये बहुत कुछ कर सकते हैं। सर्विस में बहुत कुछ सीखने को मिला है, जिसे वह साथ लेकर जा रही हैं।

          सचिवालय कर्मियों ने प्रत्येक माह के अन्तिम दिन होने वाले इस कार्यक्रम और सम्मान के लिये मुख्य सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन से सेवा के अन्तिम दिन उनके सभी देयकों का भुगतान बिना किसी परेशानी का मिल रहा है। जिस मन से कार्य किया शासन ने उसका ख्याल रखा। सेवानिवृत्त होने के बाद हम सभी को एक साथ परिवार के मुखिया के साथ बैठने तथा अपने अनुभव को साझा करने का अवसर प्रदान किया। सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त कार्मिकों में 01 विशेष सचिव, 01 संयुक्त सचिव, 03 उप सचिव, 03 निजी सचिव, 05 अनुभाग अधिकारी, 04 समीक्षा अधिकारी, 01 उपनिरीक्षक तथा 07 अनुसेवक शामिल थे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के0रवीन्द्र नायक, प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एम.पी. अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण, सेवानिवृत्त कार्मिकों के परिजन आदि उपस्थित थे। 03 आईएएस सहित सचिवालय सेवा के 25 कार्मिक सेवानिवृत्त