छठवाँ दीपोत्सव में 14 लाख 51 हजार दीप जलाये जायेंगे।


अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशन में आज मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें दीपोत्सव मेले के सम्बंध में अभी तक किये गये कार्यो की विभागवार समीक्षा की गयी। जिसमें मुख्य रूप से लोहिया विश्वविद्यालय के दीये सम्बंधी टेण्डर और अन्य बिन्दुओं के अलावा पर्यटन, सांस्कृतिक, सिंचाई, सूचना, विद्युत, उद्यान आदि विभागों के अलावा नगर निगम, विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण आदि विभाग से सम्बंधित बिन्दुओं पर चर्चा हुई जिसमें कहा गया कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिये जाय तथा 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्गो को भी जहां कमी हो उसको ठीक किया जाय।

अयोध्या में छठवां दीपोत्सव 23 अक्टूबर 2022 को भव्य रूप से मनाया जायेगा। इस बार 14 लाख 51 हजार दीप प्रज्जवलित कर गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड बनाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 की लोकप्रिय सरकार द्वारा 2017 में अयोध्या में दीपोत्सव मनाये जाने का कार्यक्रम की शुरूआत की गयी थी जब से लगातार दीपोत्सव मनाया जा रहा है तथा प्रदेश सरकार द्वारा 2019 में इस दीपोत्सव कार्यक्रम को प्रान्तीय स्तर का मेला घोषित किया गया। इस मेले में अन्य वर्षो की तुलना में बहुत ज्यादा भीड़ होगा क्योंकि वर्तमान में कोविड का असर नही है इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल समन्वय के साथ बेहतर व्यवस्था के साथ किया जाये तथा सभी निर्माण कार्य को 30 सितम्बर 2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाय।

स्थाई निर्माण कार्यो में प्राथमिकता दें तथा मानक के अनुसार कार्यो को गुणवत्ता के साथ समन्वय बनाकर 30 सितम्बर 2022 तक पूरा किया जाय। 14 लाख 51 हजार दीप जलाने को कहा गया है। अतः राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने बताया कि टेण्डर आदि की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जायेगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्टेªट, अपर नगर आयुक्त, सचिव विकास प्राधिकरण सहित सम्बंधित विभागोंक के प्रतिनिधि/अधिकारी उपस्थित थे। दीपोत्सव मेला में एक दर्जन से ज्यादा विभागों की कार्ययोजना का बिन्दुवार विवरण विगत वर्षो के अनुसार प्रस्तुत किया गया, जिसमें पर्यटन, संस्कृति, सूचना, परिवहन, उद्यान, वन, ऊर्जा, नगर निगम, पीडब्लूडी, राजकीय निर्माण निगम, विकास विभाग, डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि, सिंचाई, जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, पंचायत, स्वास्थ्य, राजकीय राजमार्ग, प्राधिकरण, रेलवे, शिक्षा, हवाई पट्टी के सम्बंध में बिन्दुवार कार्ययोजना प्रस्तुत हुई।

सभी विभाग अपने विभागाध्यक्ष से वार्ता कर आगामी दीपोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी करें। बैठक में विश्वविद्यालय के नोडल व उनके सहायक ने आवश्यक सूचना दिया कि सभी व्यवस्था समय से कर लिया जायेगा।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, लोहिया विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि गण, विकास प्राधिकरण के सचिव, अधीक्षण/अधिशाषी अभियन्ता गण, उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, उप निदेशक पर्यटन राजेन्द्र प्रसाद यादव, अमरेश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी धीरेन्द्र यादव, जिला उद्यान अधिकारी भूषण सिंह, संस्कृति विभाग सहित अन्य मेला से जुड़े विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भाग लिया।