यूपी में कोरोना संक्रमण के 11 नए मरीज मिले

135

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के 11 नए मरीज मिले।लखनऊ, मेरठ में 2-2, बरेली, गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, आगरा, झांसी, बांदा, प्रतापगढ़ में एक-एक मरीज मिला। यूपी में 40 जिले कोरोना मुक्त हुए।16 जिलों में 1-1 एक्टिव केस है । प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 145 है।प्रदेश के 40 जनपदों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 16 जिलों में एक-एक एक्टिव केस शेष हैं। विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 80 हजार 338 सैम्पल की टेस्टिंग में 66 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। कुल 11 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 18 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 145 रह गई है, जबकि 16 लाख 86 हजार 887 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 27 लाख 93 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 8 करोड़ 96 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 60 फीसदी से ज्यादा है। कोविड-19 वायरस, अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है।संक्रमित हुए ज़्यादातर लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है और वे अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो जाते हैं।