
UP में देर रात 10 IAS अफसरों का तबादला,कल देर रात मंथन के बाद भी नहीं पूरा हो पाया IAS अफ़सरों का तबादला ,कल रात हुए तबदलों के बाद वेटिंग अफ़सरों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी । आज रात तक कुछ और जिलाधिकारी बदले जाएँगे साथ ही प्रतीक्षारत किए गए अफ़सरों को विभागों में व शासन में मिलेगी तैनाती ।
6 जिलाधिकारी भी रात के अंधेरे में बदल दिए गए
IAS आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा ललितपुर के नये DM बने
IAS डॉक्टर चंद्रभूषण त्रिपाठी हमीरपुर का नया DM बनाया गया
IAS अरुण कुमार को मऊ का नया DM बनाया गया
IAS शेषमणि पांडेय अब अमेठी के नए DM बने
IAS महेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर के नये DM बने
IAS अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया DM बनाया गया























