Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश महराजगंज जनपद में 10 कोरोना संक्रमित

महराजगंज जनपद में 10 कोरोना संक्रमित

178

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोविड 19 कोरोना संक्रमण दुसरे फेस में बहुत ही खतरनाक व भयावह है ऐसे में कोरोना सैम्पलिंग एण्टीजन व आरटीपीसीआर की 5868 ब्यक्तियों की जाच में 10 ब्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये । जनपद में कुल पाजिटिव केस 12225 है तथा 122 मरीज एक्टिव केस है ।

स्वस्थ डिस्चार्ज ब्यक्तियों की संख्या 11896 एंव होम आइसोलेशन में 122 ब्यक्ति है । कोरोना से 122 संक्रमित ब्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । विभिन्न हास्पीटलों में कोरोना संक्रमित 17 मरीज भर्ती किये गये । जनपद में कुल सैम्पल 547886 में कुल निगेटिव ब्यक्ति 533686 है तथा 1807 लोगो को टीकाकरण किया गया ।


जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने जनपद वासियों से अपील किया है कि बिना कार्य के बाजार हाट में नही जाये । फेस कभर मास्क लगायें व सोशलडिस्टेशिगं का पालन करें ।कोरोना से बचाव में फेस कभर मास्क लगाना व सोशल डिस्टेशिंग ही उपाय है साथ में सेनेटाइजर का प्रयोग व साबून से हाथ को साफ रखना बहुत ही जरूरी है ।