Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 01.11.2020 को ई-लोक अदालत का आयोजन

01.11.2020 को ई-लोक अदालत का आयोजन

176

लखनऊ,  विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)/नोडल अधिकारी, लोक अदालत लखनऊ अरविन्द मिश्र ने बताया कि मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ दिनेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार दिनांक 01.11.2020 को ई-लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय लखनऊ में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। ई-लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण आपसी सुलह सहमति के आधार पर किया जायेगा। मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के सम्बन्ध में सुलह समझौते की प्रारम्भिक वार्ता की बैठक दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को अपरान्ह 02ः00 बजे से मेडिएशन सेन्टर पुराना उच्च न्यायालय लखनऊ में आयोजित की जायेगी। वादकारीगण जो सुलह सहमति के आधार पर अपने वादों को लोक अदालत में निस्तारित कराने के इच्छुक हों अपने मुकदमों की सूची सम्बन्धित न्यायालय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्यालय में दिनांक 28 अक्टूबर 2020 से पूर्व प्रस्तुत कर सकते है।