सामुदायिक शौचालय अपनी बाग में बनवा रहे ग्राम प्रधान,ग्रामीण ने की जिलाधिकारी से शिकायत।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व सतीश यादव
अयोध्या, भेलसर आए दिन अखबारों की सुर्खियों में बने रहने वाले ग्राम प्रधान पुराय कहीं फर्जी शौचालय बनना तो कहीं तालाब में पानी भरने के नाम पर फर्जी रुपया निकालना सरकारी पैसा का दुरुपयोग करना ग्राम प्रधान की मंशा बन चुकी है ऐसे कार्यो के घोटाले में बने रहते हैं अभी पुरानी जांच चल ही रही है फिर से ग्राम प्रधान पुराय वहीं घोटाला मे लिप्त होने लगे हैं ग्राम प्रधान पुराय की कार्यशैली आये दिन अखबार की सुर्खियों में बनी रहती है।ग्राम प्रधान पुराय की एक नया कारनामा निकल कर आ रहा है।
ग्राम सभा पुराय के ग्राम प्रधान पुष्पा देवी सामुदायिक शौचालय बनवाने के लिए सरकारी धन का आवंटन हुआ लेकिन ग्राम प्रधान की हठधर्मिता के चलते ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक भूमि में न बनवाकर अपनी नम्बरी बाग में बनवा रहे है जबकि सरकारी धन लगभग 700000 की लागत है।ग्राम सभा पुराय के शिकायत कर्ता संजय कुमार शुक्ला ने ग्राम प्रधान के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सार्वजनिक स्थान पर न बनवाकर सामुदायिक शौचालय ग्राम प्रधान पति राम कैलाश यादव की बाग में गाटा संख्या 166/0.227 हेक्टेयर बाग की रकबा में पुष्पा देवी ग्राम प्रधान सामुदायिक शौचालय बनवा रहे है। जिसकी छत भी पड़ गई है बाकी शेष काम अभी चल रहा है।
मंगलवार को संजय शुक्ला द्वारा एक शिकायती पत्र समाधान दिवस रुदौली में जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर ग्राम प्रधान पुष्पा देवी के खिलाफ हो रहे शौचालय निर्माण में रोक लगवा दिया।जब तक विधिपूर्वक जांच नहीं हो जाएगी शौचालय में काम नहीं लगेगा ना तो कोई चेक कटेगा अगर उनके बाग में शौचालय पाया जाता है तब ग्राम प्रधान पुष्पा देवी से रिकवरी करा ली जाएगी। जिलाधिकारी ने तुरंत प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी रुदौली से जांच कराने का निर्देश दिया जिसके चलते ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान में तेजी से खलबली मच गई है संजय शुक्ला ने आरोप लगाते हुए बताया की ग्राम प्रधान पति राम कैलाश यादव द्वारा व उनके साथी गाढ़ा बंदी कर रहे हैं और जान से मारने की एलानिया धमकी दी जा रही है ग्राम प्रधान पति व ग्राम प्रधान के गुर्गों ने बताया की ये अगर कहीं शिकायत करोगे तो जान से मार देगे।