गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर साधन सहकारी समिति पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया।
महाराजगंज – सदर ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सभा बागापार में साधन सहकारी समिति में नहीं फहराया क्या तिरंगा यह बड़ा ही निंदनीय है ना ही तिरंगा फरहाया गया ना ही साफ सफाई दिखा और ना ही अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित दिखे । साधन सहकारी समिति के ग्राउंड से लेकर अंदर तक सुन शान रहा । ऐसे जिम्मेदारो पर कार्यवाई हो ऐतिहासिक क्षण जो हम लोगों के जीवन मे आया है वह उन महापुरुषों की देन है जिन्होंने अपना व अपने परिवार के जान की परवाह किये बिना देश को आजाद कराया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हम उन्हें सलाम करते है आजादी उन महापुरुषों की देन है जो आजादी के लिए लड़ते लड़ते कुर्बान हो गए और उन ही कुर्बानियो को साधन सहकारी समिति के अधिकारी एव कर्मचारी ताक पर रख दिए और आजादी से नौकरी करते गए लेकिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराना उचित नही समझा ऐसे जिम्मेदारो पर कार्यवाही हो।