Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता,फौजदारी के रिक्त पद हेतु आवेदन

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता,फौजदारी के रिक्त पद हेतु आवेदन

213

प्रतापगढ़, डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ;फौजदारीद्ध के 03 पद रिक्त है। जनपद के फौजदारी न्यायालयों में शासन की ओर से कार्य करने के लिये विधिक वर्ग संस्था ;बारद्ध के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि जो अधिवक्ता इस पद पर कार्य करने के लिये इच्छुक हो और वह विधि व्यवसाय करने का कम से कम 10 वर्षो का अनुभव रखते हो निर्धारित प्रपत्र.क एवं प्रपत्र.ख में पूर्ण सूचना भरकर विगत 02 वर्षो (01.01.2017 से 31.12.2019 तक) अपने द्वारा दायर किये गये वादों/अपीलों पुनरीक्षणों की न्यायालय द्वारा सत्यापित सूची एवं शैक्षिक योग्यता की सत्यापित छायाप्रति के साथ कार्यालय में दिनांक 16 सितम्बर तक दो प्रतियों में जमा करें। इस तिथि के पश्चात् प्राप्त तथा अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।