Friday, January 30, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश समाजसेवी सब-इंस्पेक्टर ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिवस

समाजसेवी सब-इंस्पेक्टर ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिवस

214

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर कोतवाली रुदौली में तैनात उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने बृहस्पतिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर जिला चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कर अपना जन्मदिन मनाया। आजमगढ निवासी रणजीत यादव ने पिछले वर्ष भी रक्तदान और पोधारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया था।बी0एच0यू0 वाराणसी से दर्शनशास्त्र से स्नातकोत्तर रणजीत यादव ने लोगो से भी रक्तदान करने के लिए अपील की।उन्होंने कहा कि रक्त की कोई फैक्ट्री नही होती है।कब किसे ज़रूरत पड़ जाए।

उपनिरीक्षक रंजीत यादव का ब्लड डोनेट करने का यह सातवां साल है।हर साल अपने जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट करते हैं ताकि दान किया हुआ ब्लड किसी गरीब बेसहारा असहाय लोगों के काम आ सके। उपनिरीक्षक रणजीत अपनी ड्यूटी के साथ-साथ रक्तदान,पौधारोपण,नशामुक्ति,शिक्षा व यातायात जागरूकता,असहाय बेसहारा गरीब की मदद करते रहते हैं।उन्होंने कहा कि गरीबों बेसहारों की मदद करने मे एक अलग खुशी महसूस होती है।हमे जीवन मे अपने ड्यूटी के प्रति सजग रहना चाहिए।

इस मौके पर उनके साथ गये समाजसेवी कुलदीप श्रीवास्तव उर्फ गुंजन और संचित वर्मा ने भी रक्तदान कर सब-इंस्पेक्टर को बधाई दिया।उपनिरीक्षक रणजीत यादव को जन्मदिन के मौके पर डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार,सीओ रुदौली डॉ धर्मेंद्र यादव व एसएचओ रुदौली केके यादव ने बधाई और शुभकामनाए दी।श्री यादव ने अयोध्या स्थित हनुमानगढी पहुच कर बजरंगबली का आशीर्वाद भी लिया।