Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सपा नयी पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा संकल्पित-अखिलेश यादव

सपा नयी पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा संकल्पित-अखिलेश यादव

292

  राजेन्द्र चौधरी

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलन्दशहर के होनहार छात्र तुषार जाटव जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टाप किया को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है तथा आज समाजवादी पार्टी की ओर से बुलन्दशहर में उनके आवास पर एक लैपटाॅप तुषार को भेंट किया गया।
     इस अवसर प तुषार जाटव के पिता डाॅ0 ओपी सिंह उनकी माता जी एवं डाॅ0 अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के शोध छात्र सर्वश्री राजवर्धन तथा जयवीर पासी, अमजद गुड्डू, राहुल यादव, बिरजलाल सिंह, अमित यादव, आनन्द प्रकाश सिद्धार्थ, राहुल वर्मा, ललित यादव, भुवेश यादव एवं पुष्पेन्द्र जाटव आदि उपस्थित रहे।

    अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में उत्तर प्रदेश में 18 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप दिये थे। श्री यादव का मानना है कि आधुनिक तकनीकी से नयी पीढ़ी को तैयार करने के लिए ही समाजवादी सरकार में लैपटाॅप योजना लागू की गयी थी, जिसका छात्र-छात्राओं को भरपूर लाभ तथा आगे की पढ़ाई में सहयोग मिला था। समाजवादी पार्टी नयी पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा संकल्पित रहती है।